MCD Election 2022 : मुस्लिमों को साधने की कोशिश में भाजपा, पसमांदा मुस्लिम समुदाय के चार सदस्यों को बनाया उम्मीदवार

38
291

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में पसमांदा मुसलमान समुदाय के चार सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इनमें से तीन महिलाएं हैं। पसमांदा समुदाय में 41 जातियां हैं, जिनमें अंसारी, कुरैशी, मंसूरी, सलमानी और सिद्दीकी शामिल हैं। उन्हें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से सबसे पिछड़ा माना जाता है। भाजपा उम्मीदवारों ने पीटीआई-भाषा से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपने वार्डों में लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

भाजपा ने चांदनी महल वार्ड से इरफान मलिक, कुरैश नगर से समीना राजा, चौहान बांगर से सबा गाजी और मुस्तफाबाद से शबनम मलिक को मैदान में उतारा है। समीना से जब सवाल किया गया कि वह लोगों को वोट देने के लिए कैसे मना रही हैं, तो उन्होंने कहा, समय के साथ मुस्लिमों की मानसिकता बदल रही है। हिंदू-मुस्लिम सोच से चिपके रहने के बजाय लोग अब सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के साथ ही इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और वे किस प्रकार सरकार से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

समीना का परिवार दिल्ली भाजपा से जुड़ा रहा है और उनका कहना है कि उन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ ही भाजपा की महिला मोर्चा की पदाधिकारी के रूप में भी काम किया है। भाजपा ने 2017 के निकाय चुनावों में सात मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता यासिर गिलानी ने कहा कि हालांकि उनकी पार्टी ने कम संख्या में मुसलमानों को मैदान में उतारा है लेकिन, हमारा ध्यान यह साबित करने पर है कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय के वोट प्राप्त कर सकती है और उनके प्रभुत्व वाली सीटों पर जीत सकती है।

38 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here