नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार चयन प्रक्रिया प्रत्येक वार्ड से तीन नाम चुने जाने के साथ अंतिम चरण में प्रवेश कर गई है। भाजपा की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिन में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने की उम्मीद है।
एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना सात दिसंबर को होगी। सोमवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर को समाप्त होगी। इस प्रक्रिया से जुड़े दिल्ली प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, प्रत्येक वार्ड से तीन नामों को अंतिम रूप देने की कवायद पूरी हो चुकी है। अब उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए इस सूची का मिलान हमारे सर्वेक्षणों से किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के नेताओं से मुलाकात कर चुनाव के संबंध में चर्चा की। भाजपा को टिकट दावेदारों के 15,000 से अधिक नाम मिले हैं। केंद्रीय और राज्य के नेताओं के दलों ने वर्तमान और पूर्व पार्षदों, विधायकों और मंडल स्तर के पदाधिकारियों सहित स्थानीय नेताओं से नाम एकत्र किए हैं।

