प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली में 100 मलबा संग्रहण केंद्र लगाएगी एमसीडी

0
95
Latest news mcd delhi in Hindi
Latest news mcd delhi in Hindi

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 100 मलबा संग्रहण केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। एमसीडी ने एक बयान में कहा कि इन मलबा संग्रहण केंद्रों में से 35 पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में चालू हैं, अन्य 49 ऐसे केंद्रों के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों की पहचान की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण में निर्माण गतिविधियों का बड़ा योगदान है। एमसीडी ने एक बयान में कहा, ”इस मुद्दे का हल करने के लिए एमसीडी ने ए-पीएजी और सी एंड डी (निर्माण और विध्वंस) संयंत्र के सहयोग से, दिल्ली क्षेत्र में मलबा संग्रहण बिंदु स्थापित किए हैं।

एमसीडी ने प्रारंभिक चरण में पश्चिम क्षेत्र के 10 वार्ड में एक पायलट परियोजना चलाई, जिसमें तीन समर्पित संग्रह स्थल स्थापित किए गए। बयान में कहा गया है कि इस पहल के उल्लेखनीय परिणाम मिले, जिससे मलबे के अवैध निपटान में 46 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है। अधिकारियों ने कहा कि इसका विस्तार करते हुए एमसीडी वर्तमान में लगभग 100 ऐसे संग्रह बिंदु स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here