दिल्ली के छावला में आंधी के दौरान बिजली का करंट लगने से नाबालिग की मौत

29
137

नई दिल्ली। दिल्ली में 12 वर्षीय एक लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आकर करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजधानी में बीती शाम आंधी आयी थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कैफ मोहम्मद के रूप में हुई है जो मंगलवार शाम को घटना के वक्त छावला इलाके के खैरा गांव में अपने घर के बाहर था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में धूल भरी आंधी के दौरान वह एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया। अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को आनन-फानन में आरटीआरएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला अपराध शाखा का दल और बिजली विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और छावला थाने में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

29 COMMENTS

  1. Proof blog you possess here.. It’s intricate to espy elevated quality belles-lettres like yours these days. I really respect individuals like you! Rent guardianship!! le kamagra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here