Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना को लेकर मामूली राहत, 24 घंटे में 1076 नए मामले मिले, जानें एक्टिव केसों की संख्या

43
339

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 1,076 नए मामले सामने आये, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 27 प्रतिशत कम है। हालांकि, संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली। विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई। इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,85,636 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 26,175 है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1,485 मामले सामने आये थे और संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत थी।

Covid-19 New Case: दिल्ली के बाद इन दो प्रदेशों में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस, जानें उनके नाम

43 COMMENTS

  1. You can conserve yourself and your ancestors by being alert when buying pharmaceutical online. Some pharmacopoeia websites manipulate legally and put forward convenience, privacy, rate savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here