दिल्ली पुलिस को नाबालिग ने छकाया, फोन करके दी फर्जी बम की सूचना

29
188

दिल्ली में 14 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर कॉल करके जामा मस्जिद में बम रखने की फर्जी सूचना दी थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजकर करीब 50 मिनट पर जामा मस्जिद थाने को मस्जिद में बम रखे होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी के लिए मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि बाद में जिस मोबाइल फोन से सूचना दी गई थी, वह स्थानीय मदरसा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय एक लड़के के पास से मिला। उन्होंने बताया कि आगे की जांच में एक अन्य लड़के के प्रकरण में संलिप्त होने की जानकारी मिली और वह भी मदरसा में ही पढ़ता है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मदरसा से छुट्टी के लिए यह गलत सूचना दी थी।

पुलिस ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ, खुफिया ब्यूरो (आईबी) जैसी अन्य एजेंसियों ने भी मामले में पूछताछ की, लेकिन कोई खास बात सामने नहीं आई। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उसे जामा मस्जिद के पास बंदूकों के साथ एक व्यक्ति के होने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में सूचना दी कि यह बम रखे होने के बारे में थी। उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके से एक व्यक्ति को जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बंदूक और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here