प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने कोलकाता के एक समाचार चैनल के प्रवर्तक और उसकी कंपनियों से जुड़े छह परिसरों पर छापा मारा है। केन्द्रीय एजेंसी ने केनरा बैंक के नेतृत्व वाली ऋणदाता कंपनियों/बैंकों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करने से जुड़े धनशोधन के मामले में छापा मारा है। केन्द्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि जिन परिसरों पर छापा मारा गया वे आर.पी. इंफोसिस्टम्स लिमिटेड और कोलकाता टीवी के मालिक कौस्तुभ रे से जुड़े हैं। बयान के अनुसार, ”तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान विभिन्न दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। एजेंसी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज दो प्राथमिकियों के आधार पर उसने धनशोधन का मामला दर्ज किया है।