मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

38
334

समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। सपा अध्यक्ष और मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। अखिलेश ने ट्वीट में कहा, ”मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव को पिछली दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है।

38 COMMENTS

  1. You can protect yourself and your dearest by being heedful when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites operate legally and provide convenience, solitariness, rate savings and safeguards for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here