लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर एमवीए सहयोगियों में फैसला जल्द : शरद पवार

41
238

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। महाराष्ट्र में पवार के नेतृत्व वाली राकांपा, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और कांग्रेस एमवीए में शामिल हैं। ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का भी हिस्सा हैं। पार्टी प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पवार ने महाराष्ट्र के सात लोकसभा क्षेत्रों-कोल्हापुर, हातकणंगले, रावेर, बारामती, शिरूर, सातारा और माढा में पार्टी की चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की। उन्होंने बताया कि पवार ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की ‘विफलताओं’ पर प्रकाश डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं को इन कमियों को जनता के सामने खुलकर बताने के लिए प्रोत्साहित किया।

41 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here