दिल्ली में इमारत गिरने से घायल नवजात बच्चे की मौत, अब तक कुल तीन की जान गई

40
840

पुरानी दिल्ली में एक पुरानी इमारत गिरने से 30 वर्षीय महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत के एक दिन बाद उसके दूसरे बेटे की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (मध्य दिल्ली) श्वेता चौहान ने बताया कि महिला के दूसरे बेटे की मंगलवार देर रात मौत हुई। उन्होंने बताया, आठ दिन के नवजात बच्चे की कल रात मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि चांदनी महल पुलिस थाने को चितली कबर की पहाड़ी राजन में इमारत की छत गिरने की सूचना मिली। रुकसाना अपने पिता के इस मकान में पांच बच्चों के साथ रहती थी। रुकसाना और उसके बड़े बेटे को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उसका दूसरा बेटा जुनैद गंभीर रूप से घायल था। उसके बाकी बच्चे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि घटना देर रात उस समय हुई जब सभी सोए हुए थे। रुकसाना ने हाल में दो जुड़वा बच्चों बेटे जुनैद और बेटी जुदेरा को जन्म दिया था।

दो अन्य बच्चों के नाम अब्दुल रहमान (पांच साल) और सुभान (एक साल) हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ध्वस्त इमारत में रहने वाले लोगों को बचाने के साथ साथ बगल की इमारत को भी खाली करा दिया। दिल्ली नगर निगम ने बताया कि ध्वस्त आवासीय इमारत में भूतल और पहली मंजिल थी जबकि दूसरी मंजिल पर आंशिक निर्माण किया गया था। निगम के मुताबिक इमारत करीब 100 साल पुरानी थी।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here