एनआईए ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी साजिश मामले में कई राज्यों में तलाशी ली

0
9

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े एक आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 21 स्थानों पर तलाशी ली है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी तलाशी ली गई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनआईए ने इस वर्ष जून में तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में कायर पुलिस से मामला अपने हाथ में लिया था और तलाशी के दौरान मोबाइल फोन सहित कई डिजिटल उपकरणों के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेजी सामग्री भी जब्त की थी।

इसमें कहा गया है कि यह मामला अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी से शुरू हुआ, जिसने कथित तौर पर भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए अन्य लोगों के साथ साजिश रची थी। एनआईए ने कहा, ”उसके पाकिस्तान और सीरिया में कई संस्थाओं के साथ संबंध होने का पता चला।” बयान में कहा गया है कि इस साजिश का उद्देश्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए लोगों और साजोसामान को जुटाना था। एनआईए की जांच से पता चला है कि आरोपी सोशल मीडिया मंचों के जरिए इन आतंकी संगठनों के संपर्क में था।