बजट सत्र के समापन के बाद आज तिरंगा मार्च निकालेंगे विपक्षी सांसद

36
266

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद बृहस्पतिवार को संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकालेंगे।कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों और वाम दलों के सांसद पूर्वाह्न 11.30 बजे मार्च शुरू करेंगे। मार्च के बाद, सदन में विभिन्न दलों के नेता ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दौरान समन्वय दिखाया है और 13 मार्च को इसके दूसरे चरण के शुरू होने के बाद से उन्होंने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, इस सत्र की समाप्ति के बाद विपक्षी सांसद तिरंगा मार्च निकालेंगे। उन्होंने कहा कि आगे भी विपक्षी दल एक साथ मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा, यह तिरंगा मार्च संसद भवन से विजय चौक तक निकाला जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्र में कार्यवाही बाधित होने के लिए पूरी तरह से सत्ता पक्ष जिम्मेदार है। उल्लेखनीय है कि केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने तथा दो साल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया। गत 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में बार बार व्यवधान हुआ है। विपक्षी दल अडाणी समूह के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं । दूसरी तरफ, सत्तापक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर उनसे माफी की मांग की है।

36 COMMENTS

  1. Facts blog you possess here.. It’s severely to espy high status script like yours these days. I justifiably comprehend individuals like you! Take care!! site

  2. You can shelter yourself and your ancestors by way of being cautious when buying pharmaceutical online. Some pharmacy websites operate legally and provide convenience, privacy, cost savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here