नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गुजरात में लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तंग आ चुके हैं और जनता ने उपचुनावों में कांग्रेस और भाजपा दोनों को खारिज कर दिया। गुजरात में दो विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना सोमवार को हुई। अधिकारियों ने बताया कि ‘आप’ नेता गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट जीत ली, जबकि भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने कडी सीट जीती है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु को 10,637 मतों के अंतर से हराया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अरोड़ा को 35,179 जबकि आशु को 24,542 वोट मिले।
केजरीवाल ने कहा कि लुधियाना पश्चिम सीट के नतीजों से पता चलता है कि पंजाब के लोग सरकार के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 की तुलना में अधिक वोट दिए हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”गुजरात की जनता अब भाजपा से तंग आ चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है।” केजरीवाल ने कहा, ”गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। गुजरात और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत-बहुत शुक्रिया।
दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने अंतर से जीत मिली है।” उन्होंने पोस्ट में दावा किया, ”दोनों सीटों पर कांग्रेस और भाजपा, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं। इन दोनों का एक ही मकसद था – आप को हराना। लेकिन लोगों ने दोनों ही जगह इन पार्टियों को नकार दिया।” दिल्ली में ‘आप’ मुख्यालय में जश्न मनाया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस दोहरी जीत का जश्न मनाते हुए लड्डू बांटे।