आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, भोपाल को देंगे वंदे भारत ट्रेन की सौगात

29
219

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर रहेंगे। वे यहां मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा सेना से जुड़े महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी सुबह विशेष विमान से दिल्ली से यहां स्टेट हैंगर आएंगे। इसके बाद वे स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर लाल परेड मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री लगभग दस बजे यहां से सड़क मार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां सेना के शीर्षस्थ अधिकारियों की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक के अंतिम दिन संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री इसके बाद लगभग सवा तीन बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। मोदी इस आयोजन के बाद बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से स्टेट हैंगर जाएंगे। मोदी इसके बाद विशेष विमान से वापस दिल्ली जाएंगे। मोदी की यात्रा के मद्देनजर स्टेट हैंगर के अलावा लाल परेड मैदान, कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन हाल, रानी कमलापति स्टेशन, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर के आसपास सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। इंदौर में गुरूवार को हुए हादसे के मद्देनजर भोपाल में आज प्रस्तावित प्रधानमंत्री पीएम मोदी का स्वागत समारोह और रोड शो रद्द कर दिया गया है।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here