महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर आज वेबिनार को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

31
234

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को ‘महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण’ पर एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। वेबिनार का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह महिलाओं के स्वामित्व और नेतृत्व वाले व्यावसायिक उद्यमों के सतत विकास पर मंथन के साथ ही उसके लिए मार्ग तैयार करने एवं घोषणाओं के कार्यान्वयन की खातिर रणनीति बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे बजट-बाद वेबिनारों की श्रृंखला का हिस्सा है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्रभाई मुंजपारा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे।

इसके बाद बजट क्रियान्वयन रणनीति पर वेबिनार की दिशा निर्धारित करने के लिए महिला एवं बाल विकास सचिव की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। बयान के मुताबिक उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न सत्रों में तीन विषयों-स्वयं सहायता समूहों को बड़े व्यावसायिक उद्यमों में विस्तारित करने, प्रौद्योगिकी और वित्त का लाभ उठाने, तथा बाजार एवं व्यवसाय विस्तार-पर ‘डोमेन’ विशेषज्ञों, महिला स्वयं सहायता समूह संघों और अन्य प्रतिभागियों द्वारा विचार-विमर्श किया जाएगा।

31 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here