जहरीली शराब कांड: मानवाधिकार आयोग का बिहार सरकार और डीजीपी को नोटिस

40
267

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर राज्य सरकार और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एनएचआरसी ने उनसे छह सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बयान में कहा गया है, आयोग ने 16 अप्रैल 2023 को जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। हालांकि, विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन लोगों की मौत होने की रिपोर्ट अब भी आ रही है।

आयोग ने कथित जहरीली शराब कांड पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मोतिहारी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच और लोगों की मौत हो जाने के बाद मौजूदा जहरीली शराब कांड में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 31 हो गई। बयान में कहा गया है कि पिछले साल दिसंबर में भी बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के बाद आयोग ने मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लिया था। वह मामला भी आयोग के विचारार्थ है।

40 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your stock by way of being heedful when buying prescription online. Some pharmaceutics websites manipulate legally and offer convenience, reclusion, sell for savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here