गाजियाबाद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला, सर्विस हथियार लूटे

0
104

गाजियाबाद/नोएडा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ग्रामीणों ने कथित तौर पर नोएडा पुलिस के कुछ कर्मियों पर हमला किया तथा उनसे एक सर्विस हथियार लूट लिए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हमले में नोएडा सेक्टर 63 थाने के दो पुलिस कर्मी घायल हो गए, जो रविवार को जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसौता गांव गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि हमला एक निजी कार में सवार पुलिस टीम और कुछ स्थानीय लोगों के बीच पुलिया पर वाहन को गुजरने देने को लेकर बहस के बाद हुआ। गाजियाबाद के मसूरी के सहायक पुलिस आयुक्त नरेश कुमार ने कहा, नोएडा पुलिस की टीम नोएडा में दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव में आई थी। गांव के पास एक संकरी पुलिया है, जहां से वाहन गुजरने को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हुई।

कुमार ने कहा, स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला किया, जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। मौके से पुलिस कर्मियों की एक सर्विस पिस्तौल भी गायब हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम पर हमले में शामिल चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, चारों दूसरी कार में सवार थे। अन्य आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here