एनएलसी की 300 मेगावाट की सौर परियोजना की आधारशिला रखेंगे प्रधानमंत्री मोदी

15
108

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एनएलसी इंडिया की 300 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में 1,756 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा। प्रधानमंत्री ऑनलाइन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी कल 300 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। यह नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य की दिशा में उठाया गया कदम है।

सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम योजना के तहत राजस्थान के बारसिंगसर में सौर ऊर्जा परियोजना लगा रही है। इसका उद्देश्य सरकारी संस्थाओं को सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उत्पादित बिजली को बारसिंगसर तापीय बिजलीघर की पहले से मौजूद पारेषण लाइन के माध्यम से पारेषण किया जाएगा। एनएलसी इंडिया लिमिटेड वर्तमान में 250 मेगावाट बारसिंगसर तापीय बिजलीघर का संचालन करती है।

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here