प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के रीवा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे यहां राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी सुबह साढ़े ग्यारह बजे यहां के एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराएंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की 5 बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ करेंगे। मोदी सुबह मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभन्नि विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील, केन्द्रीय जल-शक्ति एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ ही मध्यप्रदेश के मंत्री और रीवा सांसद जनार्दन मिश्र उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में आयोजन के दौरान पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ‘विकास की ओर साझे क़दम’ अभियान का भी शुभांरभ करेंगे। इसके अलावा मोदी लगभग 2300 करोड़ रूपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन ट्रेनों को हरी झण्डी दिखा कर शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन की लगभग 7,853 करोड़ रुपये की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।