तुर्किये के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है भारत : प्रधानमंत्री

33
249

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय दल भूकंप प्रभावित तुर्किये में राहत और बचाव कार्यों में मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत दिन-रात काम कर रहे हैं। मोदी ने ट्वीट किया, अधिकतम लोगों की जिंदगी और संपत्ति बचाने के लिए वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते रहेंगे। संकट की इस घड़ी में भारत तुर्किये के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।

मोदी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के उस ट्वीट को संलग्न किया जिसमें भारतीय दलों द्वारा की जा रही मदद के दृश्य दिखाए गए थे। बागची ने कहा, भारतीय सेना के चिकित्सा विशेषज्ञों का दल चौबीसों घंटे घायलों को राहत पहुंचाने के काम में जुटा है। अधिकारियों ने कहा कि तुर्की के इस्केंदरन में भारतीय सेना के फील्ड अस्पताल में अब तक 106 से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है।

33 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here