उल्फा के साथ शांति समझौते से असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा: प्रधानमंत्री मोदी

28
164

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार द्वारा उल्फा के साथ किये गये शांति समझौते की सराहना करते हुए कहा कि यह समझौता राज्य में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। उल्फा के वार्ता समर्थक गुट ने शुक्रवार को केंद्र और असम सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें हिंसा छोड़ने, सभी हथियार सौंपने, संगठन को खत्म करने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की गई।

राष्ट्रीय राजधानी में समझौते पर हस्ताक्षर के समय असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसे असम के लोगों के लिए एक सुनहरा दिन बताया। समझौते पर शाह के एक पोस्ट को टैग करते हुए मोदी ने कहा, आज का दिन असम की शांति और विकास की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह समझौता असम में स्थायी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ”मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना करता हूं। साथ मिलकर, हम सब एकता, विकास और समृद्धि के भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here