10 फरवरी को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की यात्रा पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

29
240

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की यात्रा पर जाएंगे और कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार को दस बजे लखनऊ में उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करेंगे। मोदी दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इससे महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों से रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री दो सड़क परियोजनाओं सांताक्रुज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजनाओं को भी देश को समर्पित करेंगे। इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here