एसआईआर का मुद्दा बहुत बड़ा, इस पर चर्चा होनी चाहिए: प्रियंका गांधी

0
125

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा ‘बहुत बड़ा’ है और इस पर सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब मतदाता सूचियों में यह सब किया जा रहा है तो विपक्ष इस विषय को क्यों नहीं उठाए?

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ”यह (एसआईआर) बहुत बड़ा मुद्दा है…सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए।” विपक्ष के सांसद एसआईआर पर चर्चा की मांग करते हुए पिछले कुछ दिन से संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध जता रहे हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण विपक्षी सांसदों ने आज संसद परिसर में एसआईआर के मुद्दे पर प्रदर्शन नहीं किया।