दिल्ली की पूर्व और दक्षिण लोकसभा सीट के लिए 11 मई को प्रचार करेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान

20
155

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्वी और दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए आगामी 11 मई को रोडशो करेंगे। पार्टी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को राजधानी दिल्ली में मतदान होगा। मतों की गिनती चार जून को की जाएगी। पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार और दक्षिणी दिल्ली से सहीराम पहलवान के लिए भगवंत मान वोट मांगेंगे। पार्टी के एक नेता ने कहा, ”मुख्यमंत्री मान दोनों लोकसभा क्षेत्रों में रोडशो करेंगे।” कांग्रेस और ‘आप’ के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था के तहत, कांग्रेस ने दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी शेष चार सीटों से चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं।

20 COMMENTS

  1. Greetings! Utter productive par‘nesis within this article! It’s the petty changes which choice espy the largest changes. Thanks a a quantity towards sharing! online

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here