सोनिया से पूछताछ: आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद

0
167

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की अगले दौर की पूछताछ से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद सोमवार की शाम को बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। सोनिया गांधी मंगलवार को अगले दौरे की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक आज शाम पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई है। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here