लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद सदन में आए राहुल गांधी

27
177

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद सोमवार को निचले सदन की बैठक में शामिल हुए। मानहानि के एक मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा दोषी करार दिये जाने के मद्देनजर गत 24 मार्च को उन्हें लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया था। ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में राहुल की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय ने चार अगस्त को रोक लगा दी थी और सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने के संबंध में अधिसूचना लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी कर दी गयी। राहुल गांधी आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे लोकसभा की बैठक शुरू होने पर कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे।

इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक खबर के हवाले से कांग्रेस और पार्टी नेता राहुल गांधी पर ‘चीन के साथ मिलकर देश के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया। विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट के अंदर दो बजे तक स्थगित कर दी गयी। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल सोमवार को संसद पहुंचे जहां उनकी पार्टी और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने उनका स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी की। संसद भवन पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और फिर लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का ब्यौरा बदला और संसद सदस्य लिखा। सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने ‘डिस्क्वालीफाइड एमपी’ (अयोग्य ठहराए गए सांसद) लिखा था।

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here