प्रतिभाओं को सहयोग मिले, तो देश की तकदीर बदल सकते हैं: राहुल

0
23

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में एक मोची से अपनी मुलाकात का वीडियो सोमवार को साझा करते हुए कहा कि भारत में करोड़ों ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें सहयोग मिले तो वो देश की तकदीर बदल सकते हैं। उन्होंने गत 26 जुलाई को सुल्तानपुर जिले में रामचेत नाम के मोची से मुलाकात कर उनके काम और मुश्किलों के बारे में जाना था। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक चप्पल भी सिली थी। राहुल गांधी ने सोमवार को इस मुलाकात का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया और कहा, ”कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है।

पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही ‘कम्फर्टेबल’ और बेहतरीन जूता भेजा है।” कांग्रेस नेता ने कहा, ”देश के कोने-कोने में अलग-अलग ‘स्किल’ वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं।” कुलियों के एक समूह ने सोमवार को यहां राहुल गांधी से मुलाकात की और उनके साथ अपनी परेशानियों को साझा किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं।