थाने का प्रभारी बताकर उगाही करता था रिटायर्ड पुलिसकर्मी, गिरफ्तार

29
258

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल को रोहिणी के एक व्यक्ति से पैसों की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी जय भगवान (60), दिल्ली पुलिस से इस साल 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हुआ था। पुलिस ने बताया कि मामला शनिवार को सामने आया जब पीड़ित व्यक्ति ने दक्षिण रोहिणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक व्यक्ति से कई बार कॉल प्राप्त हुई जिसने खुद को पहले समयपुर बादली थाने का प्रभारी बताया और बाद में दक्षिण रोहिणी थाने का प्रभारी बताया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने लोगों से पैसे की उगाही करने के लिए थाना प्रभारी का फर्जी आईडी कार्ड बनवाया था।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here