संगिनी सहेली ने महिलाओं को मासिक धर्म को लेकर किया जागरूक, सेटनरी पैड भी बांटे

40
517

ग्रामीण महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरुक संगिनी सहेली आगे आई है। यह टीम सबसे पहले यूपी के प्रतापगढ़ जिले से बसौली प्राथमिक विद्यालय में पहुंची, जहां लड़कियों को पहले मासिक धर्म के बार में विस्तार से बताया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संगिनी सहेली की टीम ने सेटनरी पैड वितरित किए। बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण महिलाएं इस बात से बेहद खुश थी कि संगिनी सहेली की टीम उनके बीच आई और उन्हें मासिक धर्म के सभी पहलुओं से अवगत कराया। गौरतलब है, संगिनी सहेली निरंतर विभिन्न गांवों एवं कस्बों में महिलाओं को मासिक धर्म के बारे में जागरुक करती आ रही है।

कार्यक्रम में संगिनी सहेली से प्रियल भारद्वाज त्रिपाठी उपस्थित रही। उपस्थित ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए प्रियल भारद्वाज त्रिपाठी ने कहा कि उनकी संस्था के लिए अच्छा संदेश है कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं है। यह देखकर अच्छा लगा कि पहले गांव में मासिक धर्म के बारे में बात करने से लोग संकोच करते थे। महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए उन्हें मासिक धर्म के बारे में जागरुक होना चाहिए, ऐसे में संगिनी सहेली ग्रामीण महिलाओं की सहेली बन उन्हें मासिक धर्म के बारे में जागरुक करा रही है।

40 COMMENTS

  1. You can shelter yourself and your ancestors nearby being alert when buying prescription online. Some pharmaceutics websites function legally and sell convenience, reclusion, cost savings and safeguards to purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here