रांची। झारखंड में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल 15 जून तक बंद कर दिये गये हैं। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। पलामू क्षेत्र में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ” राज्य में संचालित सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त एवं सभी निजी विद्यालय भीषण गर्मी एवं लू के मद्देनजर 12 जून से 15 जून तक बंद रहेंगे।” मौसम कार्यालय ने कहा कि अगले कुछ दिनों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहने का अनुमान है।