तिरंगे से साफ कर रहा था स्कूटर, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूटर भी जब्त

33
230

अपने स्कूटर को साफ करने के लिए कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल करने को लेकर 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना पूर्वोत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके की है। पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति उत्तरी घोंडा इलाके का निवासी है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के बाद मामला सामने आया।

वीडियो में व्यक्ति को अपने सफेद स्कूटर को राष्ट्रीय ध्वज से साफ करते और उससे धूल झाड़ते देखा जा सकता है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 की धारा दो के तहत भजनपुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया ध्वज और उसका स्कूटर भी जब्त कर लिया गया है।

33 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here