दिल्ली में मालकिन के घर में लूटपाट करने वाला नौकर 12 साल बाद गिरफ्तार

0
25

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में अपनी मालकिन के आभूषणों को लूटने के मामले में 12 साल से फरार आरोपी नौकर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिहार के जमुई जिला निवासी गौतम यादव (32) को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। यादव को जयपुर से 30 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

कीर्ति नगर थाने में आठ मार्च 2013 को दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, उस समय यादव नौकरी करता था और उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अपनी मालकिन के घर पर लूटपाट करने की साजिश रची थी। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। यहां एक अधिकारी ने कहा, ”गिरोह ने उसके (मालकिन) हाथ-पैर बांध दिए, उसका मुंह बंद कर दिया और भागने से पहले सोने के दो कंगन, एक लॉकेट सहित सोने की जंजीर और एक अंगूठी लूट ली।” पुलिस ने उस समय जांच के दौरान आरोपी के दो साथियों को पकड़ लिया था जबकि यादव फरार था। फरार रहने के दौरान यादव इधर उधर जगह बदल-बदल कर घूमता रहा, छोटे-मोटे काम करते रहा और अपने गांव से दूर रहा।

पूछताछ के दौरान यादव ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वह तमिलनाडु, हरियाणा और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में अपना ठिकाना बदलता रहा और आखिर में राजस्थान आकर रुका। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान उसने छोटे-मोटे काम भी किए और ई-रिक्शा भी चलाया। अधिकारी ने बताया कि यादव अशिक्षित है और वह बचपन में ही स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आ गया था तथा आरोपी को उसी घर में डाका डालने के लिए उकसाया गया जहां वह काम करता था और घटना के समय उसकी उम्र 20 साल थी।