दिल्ली में भारी जल संकट, केजरीवाल सरकार ने बुलाई आपात बैठक

31
126

दिल्ली सरकार जल संकट पर आपात बैठक करेगीनई दिल्ली, 30 मई (भाषा) दिल्ली सरकार बृहस्पतिवार को भीषण गर्मी के बीच राजधानी में पैदा हुए जल संकट के संबंध में एक आपात बैठक करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी के कारण पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है।

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर को होने वाली इस बैठक में जल संसाधन मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। आतिशी ने आरोप लगाया है कि हरियाणा द्वारा यमुना में दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण जलापूर्ति में कमी आई है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को पानी की बर्बादी पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया और जुर्माना लागू करने के लिए 200 टीमें गठित कीं। साथ ही सरकार ने जल संकट से प्रभावित इलाकों में दो पालियों में ट्यूबवेल चलाने और जलापूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजने जैसे कदम उठाने का भी फैसला किया है।

31 COMMENTS

  1. Proof blog you procure here.. It’s obdurate to find strong worth belles-lettres like yours these days. I truly appreciate individuals like you! Rent guardianship!! aranitidine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here