यौन उत्पीड़नः राजस्थान सरकार को एनएचआरसी ने जारी किया नोटिस

37
241

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने डूंगरपुर के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा छह छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर गुरुवार को राजस्थान के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया। एनएचआरसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आयोग ने चार सप्ताह के भीतर मामले में वस्तिृत रिपोर्ट मांगी है। एनएचआरसी ने कहा कि रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति, प्रधानाध्यापक के खिलाफ की गई कार्रवाई और पीड़ितों को दिए गए मुआवजे की स्थिति भी शामिल होनी चाहिए।

आयोग ने यह भी जानना चाहा है कि क्या इस आघात के पीड़ितों को कोई परामर्श प्रदान किया गया है। आयोग ने राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा 06 से 09 वर्ष की आयु के छह छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाली मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया। कथित तौर पर, उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उल्लेखनीय है कि पांच जून को जारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानाध्यापक ने पाठ्येतर गतिविधियों के बहाने छात्राओं को गर्मी की छुट्टी के दौरान भी स्कूल बुलाया और उनका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ितों ने 31 मई को मामले की सूचना पुलिस को दी।

37 COMMENTS

  1. Facts blog you possess here.. It’s intricate to on great calibre article like yours these days. I really comprehend individuals like you! Withstand mindfulness!!

  2. Palatable blog you have here.. It’s hard to on elevated worth writing like yours these days. I justifiably appreciate individuals like you! Withstand vigilance!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here