एमसीडी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, आम आदमी पार्टी में शामिल हुए महाबल मिश्रा

0
130

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में एक जनसभा के दौरान ‘आप’ का दामन थाम लिया। महाबल मिश्रा का पार्टी में स्वागत करते हुए केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पूर्वांचल समुदाय के लोकप्रिय नेता महाबल मिश्रा आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए हैं। जनता और समाज के बीच आपके (मिश्रा) अनुभव से हम सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे।

आप’ में शामिल होने के बाद मिश्रा ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, ”मैंने पिछले 30 वर्षों से लगातार लोगों की सेवा की है। अब मैं पूरे देश में पार्टी को मजबूत करूंगा। पश्चिमी दिल्ली के पूर्व लोकसभा सदस्य और द्वारका विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक मिश्रा को 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ”पार्टी विरोधी गतिविधियों” के लिए कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। वहीं, वर्ष 2020 में ‘आप’ में शामिल होने वाले महाबल के बेटे विनय मिश्रा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि एक दिन उनके पिता भी आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे। विनय ने ट्वीट किया, ”जब मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था, तो पिताजी बड़े नाराज हुए थे, मैंने उन्हें कहा था कि ये आम लोगों की पार्टी है, इनके पास जनता के लिए दृष्टिकोण है, एक दिन आपको भी आना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here