गाजियाबाद। प्रथम लेखराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार का मुकाबला एसके आई 11 वर्सस अंबिका क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । अंबिका ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पूरी टीम 38.5 ओवर में 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शौर्य शर्मा ने 25 रन बनाए। प्रिंस ने 31 रनों की पारी खेली। जावेद सैफी ने 21 रन बनाए।
अंश शर्मा और नैतिक को चार-चार विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए एसके आई 11 ने 24 ओवर में 168 रन बनाकर पांच विकेट खोकर पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम किया । आकर्ष चौधरी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 81 गेंद में 120 रन बनाएं और इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को जीवित रखा । हरिओम कुमार को दो सफलता प्राप्त हुई आकर्ष चौधरी की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत उनको आज के मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया । अवार्ड उत्तराखंड से रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी और यूपीसीए अंपायर विवेकानंद मलिक द्वारा दिया गया।

