कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रही भारत जोडो यात्रा को बुधवार को देश का गौरव बताया और कहा कि यात्रा से हर दिन लाखों लोग जुड़ रहे हैं और देश में एकता तथा भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। सोनिया गांधी ने संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित कांग्रेस संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री गांधी को इस यात्रा के लिए धन्यवाद दिया कहा कि यात्रा ने साबित कर दिया है कि देश के ज्यादातर लोग शांति, खुशहाली, सामाजिक एवं आर्थिक समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहते हैं। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को एक आंदोलन बताया और उम्मीद जताई कि सभी वर्गों के लोग इस आंदोलन से जुड़कर देश को नई दिशा देंगे।