दिल्ली से पटना जा रहे स्पाइसजेट के विमान में हुई दो घंटे की देरी, कर्मचारियों और यात्रियों के बीच तीखी बहस

39
297

एयरलाइन ‘स्पाइसजेट’ के शुक्रवार को सुबह पटना जा रहे विमान के उड़ान भरने में दो घंटे से अधिक विलंब होने पर यात्रियों और एयरलाइन के कर्मचारियों के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर जबरदस्त बहस हो गई। दिल्ली-पटना उड़ान (8721) में सवार एक यात्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान को हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से सुबह सात बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरनी थी।

यात्री ने बताया कि एयरलाइन के कर्मचारियों ने पहले कहा कि खराब मौसम की वजह से विमान को उड़ान भरने में देरी हो रही है, लेकिन बाद में तकनीकी समस्या को विलंब की वजह बताया गया। उसके अनुसार, कई यात्री विलंब को लेकर गुस्से में आ गए और हवाई अड्डे पर उनकी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ तीखी बहस हो गई। विमान ने आखिरकार सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरी। ‘स्पाइसजेट’ की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here