‘राजनीतिक हिटमैन’ खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है: मालीवाल

15
110

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को कहा कि ‘राजनीतिक हिटमैन’ ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं। केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सोमवार को मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और कुमार को आरोपी बनाया।

मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किसी का नाम लिए बगैर लिखा, ‘हर बार की तरह इस बार भी इस ‘राजनीतिक हिटमैन’ ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।” मालीवाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘इसे लगता है कि वह इस अपराध को अंजाम देने के बाद अपने लोगों से ट्वीट कराके और संदर्भहीन वीडियो साझा करके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा।’ इस कथित वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को मालीवाल को कमरे से चले जाने का अनुरोध करते सुना जा सकता है जबकि मालीवाल को यह कहते सुना जा सकता है, ‘मैं तुम्हारी भी नौकरी खाउंगी, अगर मुझे छुआ तो।’ सामने आए वीडियो में मालीवाल कहती हैं कि उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया है और पुलिस के आने तक इंतजार करेंगी।

मालीवाल को कहते सुना जा सकता है कि ‘मैं सबको बताऊंगी। मुझे अपने डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) से बात करने दो।’ वीडियो के मुताबिक, मालीवाल सुरक्षा कर्मचारियों को ‘उन्हें बाहर फेंकने’ की चुनौती देतीं हैं जबकि एक कर्मी कहता है कि वे ऐसा कदम नहीं उठाएंगे। वीडियो से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट को संलग्न करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘स्वाति मालीवाल का सच।’ पार्टी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक दिलीप पांडे ने ‘एक्स’ पर हिंदी में किए गए एक पोस्ट में कहा, सच के दीये की हल्की सी रोशनी भी, स्वाति के झूठ और दम्भ के गहनतम अंधकार को मिटाने के लिए पर्याप्त है। पहले ये तय करो कि वफादार कौन है, फिर वक़्त तय करेगा कि गद्दार कौन है?

15 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here