गाजियाबाद । टीएनएम इंट्रा कप टूर्नामेंट में टीएनएम फाल्कन और टीएनएम पैंथर्स के बीच सोमवार रात हुआ मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा । उतार चढ़ाव भरे मैच में अंततः टीएनएम फाल्कन्स का पलड़ा भारी रहा। फाल्कन्स ने पैंथर्स को पाँच रनों से हरा दिया । मैच में फाल्कन की तरफ़ से नौ चौके और दो छक्कों के साथ 54 रनों की आतिशी पारी खेलकर तनोट शर्मा ने स्कोर को 164 रन तक पहुंचाया । उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। तनोट ने दो विकेट भी चटकाए थे।शुरू में लड़खड़ाती नजर आ रही फाल्कन की टीम तनोट के अर्धशतक और दिव्य और शिवांश की सूझबूझ भरी पारियों से चुनौती देने लायक स्कोर खड़ा करने में सफल रही । पैंथर्स की तरफ़ से विहान ने उपयोगी पारी खेली लेकिन 33 के स्कोर पर तनोट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। पैंथर्स के प्रियांशु ने 32 रन बनाये। यशस्वी ने 24 वें ओवर में छक्का मारकर मैच में रोमांच भरने का प्रयास किया लेकिन तनोट शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया । आखिरी ओवर में दिव्य ने सधी गेंदबाजी करते हुए पैंथर्स को 159 पर रोक दिया।

