Delhi Weather Today: फिर बदला दिल्ली का मौसम, गर्मी से मिलेगी निजात, छाए रह सकते हैं बादल

0
158

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया। विभाग ने दिल्ली में बिजली कड़कने और बादल गरजने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही और सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 225 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here