पूर्वी दिल्ली में आवासीय इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत

28
150

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में शनिवार देर रात चार मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 66 वर्षीय परमिला शाद नाम की महिला का जला हुआ शव इमारत की पहली मंजिल पर मिला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराए गए दो अन्य लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और उनकी पहचान 18 वर्षीय केशव शर्मा एवं 34 वर्षीय अंजू शर्मा के रूप में की गई है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ”हमें कृष्णा नगर में देर रात दो बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने कहा, ”पता चला है कि आग मकान की पार्किंग में खड़े 11 दोपहिया वाहनों में लगी और पहली मंजिल तक फैल गई।” अधिकारियों ने बताया कि दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल भी गर्मी और धुएं से प्रभावित हुईं। गर्ग ने कहा, ”पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों को ऊपर की मंजिलों से बचाया गया और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया।” डीएफएस के मुताबिक, जीटीबी अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ‘मैक्स अस्पताल’ रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग के कारण 11 वाहन जलकर राख हो गए। पिछले दो दिन में शहर में आग लगने की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बच्चों के एक अस्पताल में शनिवार रात भीषण आग लगने से कम से कम सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

28 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here