पश्चिमी दिल्ली के तिहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग बिहार से गिरफ्तार

27
231

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के करीब एक सप्ताह बाद मामले में मुख्य आरोपी और उसके दो अन्य साथियों को बिहार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित महतो (18) और उसके साथी रमजान (19) तथा सौरभ (20) को बिहार में उनके रिश्तेदारों के घर से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 3.95 लाख रुपये नकद, लूट के पैसे से खरीदी गईं तीन महंगी घड़ियां, चार मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि समीर आहूजा (38), उनकी पत्नी शालू (35) और उनकी घरेलू सहायिका सपना (33) मंगलवार को हरि नगर स्थित घर में मृत पाए गए थे।

27 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here