दिल्ली पुलिस ने एक गोदाम से 50-50 किलोग्राम की चावल की 71 बोरियां लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करने का सोमवार को दावा किया और बताया कि इस सिलसिले में बाहरी उत्तरी दिल्ली से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवि उर्फ गोपाल (54), संजय कुमार (40) और राकेश कुमार (44) के रूप में हुई है और इन्हें अलीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। रवि पर चोरी और डकैती के 40 मामले पहले से दर्ज हैं। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की गई महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है। वे लूटे गए सामान के परिवहन के लिए इस गाड़ी का इस्तेमाल करते थे।
वल्सन ने बताया, ‘आरोपियों ने अलीपुर के एक गोदाम में डकैती की थी। उन्होंने सुरक्षा गार्ड पर हमला किया और 71 अलग-अलग बोरियों में रखा 3,550 किलोग्राम चावल लूट लिया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार गौड़ की देखरेख में एक टीम गठित की गई और आरोपियों को पकड़ने का काम सौंपा गया। वल्सन ने बताया कि स्थानीय खुफिया जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को बाहरी दिल्ली से पकड़ लिया गया और अपराध में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से अलीपुर से लूटे गए चावल की कम से कम 11 बोरियां और वजीराबाद इलाके से चुराए गए बच्चों के कपड़ों के 30 बैग भी बरामद किए गए हैं। मामले की जांच जारी है।