टीएनएम ए ने 23 रनों से जीता मुकाबला

0
15

टीएनएम इंदिरापुरम ग्राउंड पर गुरुवार को टीएनएम ए और जीआईएस अंडर -14 के बीच खेले गए सीमित ओवर मुकाबले में टीएनएम ए को 23 रनों से जीत मिली। टीएनएम ए की ओर से तनोट शर्मा ने 28 गेंद पर 8 चौके और एक छक्के लगाकर 41 रनों की आतिशी पारी खेली। कबीर पवार ने भी गेंद खेलकर पाँच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की बेशकीमती पारी खेली। युवराज चौधरी ने 15 गेंद पर 26 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इसकी वजह से टीम ने 178 रनों का सम्माजनक स्कोर बनाया ।

जीआईएस अंडर -14 की तरफ़ से शाहिद अंसारी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाँच विकेट झटके। जवाब में जीआईएस अंडर -14 की टीम संघर्ष करती नज़र आई और पाँच विकेट 50 रनों के भीतर ही गिर गए। हालांकि शाहिद ने बल्लेबाजी में भी मोर्चा संभाला और 11 चौके और एक छक्के लगाकर अपनी टीम की तरफ़ से सर्वाधिक 67 गेंद खेलकर सर्वाधिक 56 रन बनाये। शौर्य प्रताप ने 50 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। टीएनएम ए के युवराज चौधरी और चिराग़ गुप्ता ने चार – चार विकेट लिए। जीआईएस की पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई। युवराज को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला । कोच सरबजीत ने विजयी टीम को पुरस्कार प्रदान किए ।