भारत 100 मेगावाट बिजली की पायलट परियोजना शुरू करेगा : आरके सिंह

43
229

केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि भारत जल्द ही भंडार की गई हरित हाइड्रोजन का उपयोग करके निरंतर 100 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करेगा। सिंह ने कहा कि आगे आने वाले समय में भारत दुनिया में हरित हाइड्रोजन और अमोनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा निर्यातक होगा। उन्होंने कहा देश के पास सबसे सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि देश ने पहले से ही हरित हाइड्रोजन के लिए पर्याप्त विनिर्माण क्षमता हासिल कर ली है और खुद को इस तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित किया है।

सिंह यहां भारतीय उद्योग परिसंघ और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा स्वच्छ ऊर्जा पर आयोजित चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी में बोल रहे थे। इसका विषय था-‘स्वच्छ ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए वैश्विक चैंपियन: नवाचार और विनिर्माण ।’ सिंह ने कहा कि भारत को देश में तय 250 अरब डालर की निवेश परियोजनाओं से लाभ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में लाभ होगा। इसका मुख्य कारण है कि इस निवेश का बड़ा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन में बढ़ती रुचि से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा निवेश भविष्य में और विस्तार प्राप्त करने को तैयार है।

43 COMMENTS

  1. You can keep yourself and your dearest by way of being heedful when buying pharmaceutical online. Some druggist’s websites control legally and put forward convenience, secretiveness, bring in savings and safeguards as a replacement for purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/es/

  2. This is a theme which is near to my fundamentals… Many thanks! Unerringly where can I lay one’s hands on the phone details in the course of questions?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here