कांग्रेस शासन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया गया : अनुराग ठाकुर

41
270

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया गया था। उन्होंने दावा किया कि तब बिचौलियों की देश की रक्षा आवश्यकताओं से जुड़ी संवेदनशील जानकारियों तक पहुंच थी। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि देश को ‘अवांछनीय’ रेटिंग एजेंसियों या पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जैसे अविवेकपूर्ण लोगों” से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर आरोप लगाया, राहुल गांधी ने एक तथाकथित पत्रकार का बचाव करने के लिए अपने प्रायोजित प्रेस साक्षात्कार के दौरान भारत और इसकी प्रेस स्वतंत्रता की झूठी निंदा की। उस तथाकथित पत्रकार को हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसी ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों को भारत की खुफिया जानकारी बेचने के लिए गिरफ्तार किया था। गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं जहां उन्होंने विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत की, भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित किया है और एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

41 COMMENTS

  1. Good blog you be undergoing here.. It’s severely to espy high status script like yours these days. I justifiably appreciate individuals like you! Withstand care!! prohnrg

  2. I am in point of fact enchant‚e ‘ to glance at this blog posts which consists of tons of of use facts, thanks towards providing such data. site

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here