नई दिल्ली। उत्तराखंड में 170 किलोमीटर लंबी प्रस्तावित टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण हो चुका है और इस परियोजना की लागत 48,692 करोड़ रुपये होगी, लेकिन इसमें यातायात कम रहने का अनुमान है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा को यह जानकारी दी। बागेश्वर जिले को रेल संपर्क प्रदान करने से संबंधित प्रश्नों का लिखित उत्तर देते हुए, वैष्णव ने कहा, ”टनकपुर-बागेश्वर नयी लाइन (170 किलोमीटर) के लिए सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है।
उन्होंने कहा, ”डीपीआर के अनुसार, परियोजना की लागत 48,692 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस परियोजना में यातायात कम रहने का अनुमान है।” वैष्णव के अनुसार, डीपीआर तैयार होने के बाद, परियोजना को मंजूरी देने के लिए राज्य सरकारों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श और नीति आयोग, वित्त मंत्रालय आदि से आवश्यक मंजूरी की आवश्यकता होती है। वैष्णव ने कहा, ”चूंकि परियोजनाओं को मंजूरी देना एक सतत और गतिशील प्रक्रिया है, इसलिए सटीक समय-सीमा तय नहीं की जा सकती।’