क्षमता निर्माण के लिए 300 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा : प्रधान

29
167

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि देश भर में 300 संस्थानों को शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रधान ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम में समापन भाषण देते हुए कहा कि भविष्य की तैयारी करने के लिए भारतीय भाषाओं में कौशल विकसित करने के बारे में सोचना होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, शिक्षकों की क्षमता का निर्माण करना हमारी प्राथमिकता है, और इस शैक्षणिक वर्ष से, स्कूली शिक्षा से 100, उच्च शिक्षा से 100 और कौशल संस्थानों से 100 सहित कुल 300 संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के दिशानिर्देशों को पाठ्यपुस्तकों में परिवर्तित करना हम सभी की जिम्मेदारी है। सभी शैक्षणिक एवं कौशल संस्थानों को इस पर रूचि लेकर कार्य करना होगा।

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here