गोल्ड का कारोबार बढ़ाने के तरीके तलाश रहे भारत-यूएईः गोयल

39
248

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मूल्यवर्धित सोना और सोने से बने उत्पादों का कारोबार बढ़ाने के तरीके तलाश रहे हैं। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस दिशा में किसी फैसले का ऐलान नियत समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूएई भारत को सोने की आपूर्ति करने वाले प्रमुख देशों में से एक है और सरकार उसके साथ स्वर्ण-आधारित कारोबार को बढ़ाना चाहेगी। दोनों देशों के बीच गत वर्ष एक मई से लागू मुक्त व्यापार समझौते के तहत भारत ने यूएई से आयात होने वाले सोने पर शुल्क में छूट दी हुई है। यूएई से सालाना 200 टन सोने के आयात पर शुल्क छूट दी गई है।

गोयल ने कहा कि इन शुल्क रियायतों के क्रियान्वयन को लेकर कुछ मुद्दे उठे थे लेकिन अब यूएई के साथ उन्हें हल कर लिया गया है। भारत में बने स्वर्ण-आभूषण एवं रत्नों के लिए यूएई एक प्रमुख बाजार रहा है। इस क्षेत्र में भारत के कुल निर्यात में यूएई की हिस्सेदारी करीब 15 प्रतिशत है। गोयल ने कहा, ”हम सोना और सोने से बने उत्पादों के कारोबार में एक-दूसरे के साथ साझेदारी बढ़ाने के दूसरे तरीके भी तलाश रहे हैं। हम नियत समय पर इसकी घोषणा करेंगे।

39 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here